Floral Separator
लखनऊ में पहली बार...ट्रेन के डिब्बे में रेस्टोरेंट
Floral Separator
नवाबों के शहर में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों और लखनऊ वासियों को अब स्वाद का नया अड्डा मिलने जा रहा है.
Floral Separator
यहां पर आपको पूरे देश के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा.
Floral Separator
इस रेस्टोरेंट में बेहद कम कीमत पर भोजन तो मिलेगा ही साथ ही अवध का शास्त्रीय संगीत और लोकगीत भी सुनने के लिए मिलेगा.
Floral Separator
यह सब कुछ आपको चारबाग रेलवे स्टेशन पर इस महीने के अंत तक शुरू होने जा रहे ट्रेन फूड रेस्टोरेंट में मिलेगा.
Floral Separator
यह रेस्टोरेंट एक ट्रेन का कोच है, जिसमें आप बैठ कर खाना खाने का लुत्फ उठा सकेंगे.
Floral Separator
इस रेस्टोरेंट के संचालक नरेंद्र ने बताया कि रेलवे की ओर से टेंडर उनकी कंपनी को दिया गया है.
Floral Separator
इस रेस्टोरेंट में 50 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं बाहर भी 30 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
Floral Separator
इस रेस्टोरेंट में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मुगलई, साउथ इंडियन और चाइनीज के साथ ही सभी राज्यों का खाना मिलेगा.
Floral Separator
इसमें कई सेल्फी प्वाइंट भी होंगे. इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनाया जा रहा है.
Floral Separator
बाप रे! 14 किलो की मछली, जानें कहां मिली