ये भारतीय लाया चीनी दुल्हन, ऐसे हुई शादी

अहमदनगर जिले के भोजदारी के राहुल हांडे योग सीखने के साथ-साथ नौकरी के लिए चीन गए थे. 

योग सिखाने के दौरान वहां उसकी दोस्ती शान यान चांग से हो गई. 

बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने हमेशा के लिए एक साथ रहने का निर्णय लिया. 

चीन में रजिस्टर्ड शादी करने के बाद संगमनेर में पारंपरिक तरीके से शादी करने का फैसला किया. 

अब चीन की बेटी अहमदनगर की बहू बन गई है और उनकी अनोखी शादी की रस्म हाल ही में पूरी हुई है.

चीन में पंजीकृत विवाह के बाद, राहुल शान यान चांग के साथ अपने गृहनगर आए. 

सभी की मौजूदगी में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी करने का फैसला किया. 

जब राहुल उसे संगमनेर लेकर आए तो यहां का माहौल और प्राकृतिक सौंदर्य देखकर शान बहुत खुश हुई. 

चीन में महज पंद्रह मिनट में शादी हो जाती है, लेकिन भारत में पांच दिनों तक शादी की रस्में निभाई जाती हैं.