इन 4 छोटे शेयरों का बड़ा कमाल एक महीने में पैसा डबल  

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 25, 2024

Stock Market में कब कौन सा शेयर आपको मालामाल कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता

कई बार महंगा स्‍टॉक निवेशक की लुटिया डूबो देता है और पेनी स्‍टॉक मालामाल कर देता है

पिछले एक साल में भारतीय शेयर बाजार ने कई मल्‍टीबैगर स्‍टॉक दिए हैं

जिन शेयरों ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है, उनमें कुछ ऐसे शेयर भी शामिल हैं,  जिनकी कीमत 50 रुपये से कम है

अगर आपको भी मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की तलाश है तो आप स्‍प्राइट एग्रो शेयर, हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स शेयर, वर्धमान पोलिटैक्‍स शेयर या फिर विपुल लिमिटेड शेयर में किसी एक स्‍टॉक में निवेश कर सकते हैं

आज हम आपको सालभर में ही निवेशकों को मालामाल करने वाले शेयरों की विस्‍तार से जानकारी देंगे

स्‍प्राइट एग्रो शेयर की का करंट प्राइस 32.58 रुपये है. इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 4691 फीसदी रिटर्न दिया है

Spright Agro Share

हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स लिमिटेड के शेयर ने एक साल में निवेशकों का पैसा तीन गुना बढा दिया है. इस कंपनी के शेयर की कीमत  वर्तमान में 37.20 रुपये है

Hindustan Motors Share

वर्धमान पालीटेक्‍स शेयर का नाम भी 50 रुपये से कम कीमत वाले उन शेयरों की  लिस्‍ट में हैं, जिन्‍होंने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है

Vardhman Polytex Share

विपुल लिमिटेड शेयर ने भी निवेशकों को जबरदस्‍त मुनाफा दिया है. सालभर पहले  इस शेयर की कीमत 17 रुपये थी जो अब बढकर 40 रुपये हो चुकी है

Vipul Ltd. Share

इस मल्‍टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 137% मुनाफा दिया है. पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत में 23 फीसदी का उछाल आया है