आपके सपनों को पंख लगा देगी इस फ्रूट की खेती!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 25, 2024

आजकल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को नौकरी के साथ-साथ अपना खुद का बिजनेस भी शुरू करना चाहिए, ताकि बंपर इनकम हो सके

ऐसा ही आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं. जिसमें आप 25,000 रुपये लगाकर 50,000 रुपये तक की हर महीने आसानी से कमाई कर सकते हैं

हम आपको कीवी खेती के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. यह एक अच्छा प्रोफेशनल बिजनेस साबित हो सकता है

भारत में उगाये जा रहे विदेशी फलों में कीवी का काफी नाम है, जिसके फायदों से देश का बच्चा-बच्चा वाकिफ है

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर कीवी में विटामिन, फाइबर,  पोटेशियम, कॉपर और सोडियम जैसे गुण पाये जाते  हैं, जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है

कीवी एक औषधीय फल है. यह कई बीमारियों को दूर करने से लेकर शरीर को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित होता है

वैसे तो कीवी की गोल्डन व रेड फ्लैश वैरायटी की डिमांड सबसे अधिक रहती है.  लेकिन, उत्तराखंड में फिलहाल ग्रीन फ्लैश वैरायटी की खेती हो रही है

कीवी की खेती करते समय मुख्य रूप से कुछ चीजों को ध्यान देने की आवश्यकता है.  कलमी पौधों को ही किसान लगाना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि, इनमें 3 साल में ही प्रोडक्शन शुरू हो जाता है

आपको बता दें कि इसकी खेती ठंडी जगह  पर की  जाती है, इसकी खेती के लिए मौसम 6 से 7 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए और गर्म  जगह इसकी खेती के लिए सही नहीं मानी जाती है

कीवी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है.  मिट्टी का PH मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए

अगर पहले 2-3 साल तक इसकी अच्छे से देखभाल की जाए तो यह काफी अच्छा मुनाफा दे सकती है 

कीवी की डिमांड बाजारों में अधिक होने के  कारण मार्केट में इसके एक पीस की कीमत 40-50 रुपये तक होती है तो आप इससे  लाखों कमा सकते है