नाश्‍ते में खाएं ये वेट लॉस फूड और मजे से वजन घटाएं

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 27, 2024

पेट की थुलथुली चर्बी पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है वरना यह लिवर, किडनी सहित हार्ट पर हमला करने लगती है

ऐसे में मोटापे को हराने के लिए  डाइट को बैलेंस करना जरूरी है और इसके लिए दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करनी चाहिए

यदि आप सुबह में हेल्दी नाश्ता करेंगे तो पूरा दिन सही रहेगा ही, साथ ही वजन और पेट की चर्बी भी नीचे आएगी

यदि आप इस डाइट को फॉलो करेंगे तो न सिर्फ वजन पर नियंत्रण होगा बल्कि मेटाबोलिज्म भी बूस्ट होगा और मसल्स में भी ताकत आएगी

ऐसे कई हेल्दी स्नैक्स हमारे पास मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल करके तेजी से वेट लॉस कर सकते हैं

एक कप सनफ्लावर सीड्स का भी सुबह उठकर खाली पेट सेवन कर सकते हैं. इससे भरपूर एनर्जी मिलेगी और चर्बी भी गायब हो जायगी 

Sunflower Seeds

बादाम, पिश्ता, अखरोट या पिकॉन से दिन की शुरुआत करें. बादाम अगर खाते हैं तो  कोशिश करें कि इसे भीगा दें. इनमें से किसी एक चीज का एक दिन में सेवन करें

Nuts

अगर दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं तो एक छोटा फल खाएं आप अपने पसंद के हिसाब से कुछ भी ताजा फल खा सकते हैं

Fruits

हल्की उबली हुई हरी सब्जी और चपाती से भी दिन की शुरुआत बेहतरीन होगी. इससे दिन भर पेट भरा हुआ रहेगा

Green Vegetables & Roti

इस डाइट चार्ट का यह मतलब नहीं है कि सबका एक ही दिन में सेवन करें. हर दिन अलग-अलग  नाश्ते में इन चीजों का सेवन करें

इस डाइट में पोषक तत्वों का भंडार होता है और यह बीमारियों से दूर रखने के लिए भी जरूरी है

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं