दाढ़ी बनाने वाले रेजर ब्लेड को भी हजम कर सकता है इंसान का पेट!

इंसान के पेट में एसिड है जो खाने को हजम करता है.

ये एसिड इतना तीव्र है कि ब्लेड को गला सकता है.

पर इसका ये अर्थ नहीं कि इंसान ब्लेड खा सकता है. ऐसा करने से मौत हो सकती है.

शरीर में जो एसिड है उसे गैस्ट्रिक एसिड/जूस कहते हैं.

गैस्ट्रिक जूस पेट में बनने वाला एक पाचक रस होता है.

ये हाइड्रोक्लोरिक एसिड, पोटैशियम क्लोराइड और सोडियम क्लोराइड से बना है.

खाने के दौरान कीटाणु भी प्रवेश कर जाते हैं मगर ये एसिड उन्हें मार देता है.

स्वस्थ पेट में pH लेवल 1.0 - 2.0 तक का एसिड होता है.

पेट का pH लेवल बैटरी में मौजूद एसिड के बराबर ही स्ट्रॉन्ग माना जाता है.