टाटा के साथ आ खड़ा हुआ बिड़ला, पहले थे दूर दूर!
आदित्य बिड़ला ग्रुप ने एक लंबी छलांग गई है.
इस ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप $100 अरब के पार पहुंच गया है.
$100 अरब m-cap को पार करने वाला यह भारत का छठा ग्रुप बन गया है.
इससे पहले TATA, रिलायंस, अडानी, बजाज और भारती ग्रुप यह उपलब्धि हासिल कर चुका है.
बिड़ला ग्रुप की कंपनियों का m-cap ₹8.5 लाख करोड़ आंका गया है..
ग्रुप की कंपनियों में ग्रासिम समेत 12 कंपनियां शामिल हैं.
हिंडाल्को का m-cap 2 साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है.
ग्रासिम का 3 सालों में m-cap 19 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है.
Vi ने भी एक साल में अपना m-cap लगभग तीन गुना कर लिया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें