गेहूं की कटाई के बाद करें इस फसल की खेती, होगा 2X मुनाफा!

गेहूं की कटाई की बाद किसानों के खेत खाली पड़े रहते हैं.

ऐसे में आप इन खेतों में गर्मियों में उगने वाली सब्जी उगा सकते हैं.

इनसे का काफी अच्छा मुनाफा भी मिलेगा.

शाहजहांपुर के किसान कुलदीप अपने खेत में तोरई उगा रहे हैं.

इस खेती से वह 2-3 महीने में कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं.

उनके खेत में रोज 200 से 250 तोरई की हार्वेस्टिंग होती है.

वह इस खेती से 50 से 60 हजार रुपए का मुनाफा कमा चुके हैं.

इस फसल से उनकी लगभग 1 लाख की आमदनी हो सकती है.