बिना फ्रिज के कैसे जमती है कुल्फी?

कुल्फी 16वीं सदी से हमारे देश में मौजूद है

मुगल बादशाह अकबर को इसका स्वाद खूब पसंद था 

जब फ्रिज नहीं थे, तो सीधा हिमालय से लाई जाती थी बर्फ

बर्फ में नमक मिलाकर इसके बीच कुल्फी का मिश्रण रखते थे 

मटके के अंदर बर्फ-नमक में सांचे में रखी कुल्फी जमती थी 

इसके अलावा शोरा या पोटैशियम नाइट्रेट से बर्फ जमाते थे 

मटके पर जूट और कपड़ा लपेटा जाता था, ताकि बर्फ गले नहीं 

कुल्फी अपने ही देश में तैयार किया गई स्वीट डिश है 

हालांकि ये शब्द फारसी है, जिसका मतलब ढका हुआ प्याला है