कैसे छुड़ाएं बच्चे की झूठ बोलने की आदत?

Moneycontrol News May 28, 2024

By Roopali Sharma

मां-बाप की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है अपने छोटे बच्चों को अच्छी बातें सिखाना. इससे बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा इंसान बनता है

 लेकिन कई बार मां-बाप के ज्यादा स्ट्रिक्ट होने पर या डर से बच्चे झूठ बोलना या बातें छुपाना शुरू कर देते हैं

अगर आपका बच्चा भी ऐसा करता है, तो उनकी इस आदत को इन टिप्स से ठीक किया जा सकता है

अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा ज्यादा झूठ बोलता है, तो उनके सामने किसी भी बात को लेकर झूठ बोलने से बचना चाहिए. इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है

Don't Lie In Front of Child

कई बार बच्चे इसलिए भी सच नहीं बोलते हैं क्योंकि, मां-बाप हमेशा उन्हें गलत ठहरा देते हैं. ऐसे में अगर आप बच्चों की झूठ बोलने की आदत सुधारना चाहते हैं, तो उन्हें हर समय गलत ठहराने से बचना चाहिए

Don't Blame Children

छोटे बच्चे जो भी देखते हैं वही सीखते हैं. ऐसे में उनके सामने प्यार से अच्छी बातें ही बोलने की कोशिश करनी चाहिए

Say Good Things

अगर आप अपने बच्चों के साथ प्यार से डील करेंगे, तो वह बिना किसी डर के आपसे सारी बातें शेयर कर सकते हैं. साथ ही, धीरे-धीरे झूठ बोलने की आदत भी कम होगी

Deal With Love

कभी भी बच्चों की बातों को इग्नोर न करें और हमेशा उनके साथ खड़े रहने की कोशिश करें. इससे बच्चे आपको अपना रोल मॉडल मानने लगेंगे और आपसे हमेशा सच बोलेंगे

Role Model For Children

अगर आपका बच्चा किसी बात को लेकर झूठ बोलता है, तो यह जानने की कोशिश करें कि वह किस डर से झूठ बोल रहा हैं

know The Reason

कई बार मां-बाप बच्चों की छोटी सी गलती पर भी उन्हें बड़ी सजा दे देते हैं. ऐसे में बच्चे डर से झूठ बोलना शुरू कर देते हैं

Don't Punish

आप चाहें तो इन उपायों को अपनाकर अपने बच्चे की झूठ बोलने की आदत से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं