जगन्नाथ पुरी के पास कितना खजाना?

भगवान जगन्‍नाथ का पुरी मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिरों में है.

महाप्रभु जगन्नाथ बिजे के नाम पर ओडिशा में 60,426 एकड़ जमीन है तथा छह अन्य राज्यों में 395.252 एकड़ भूमि है.

मंदिर के देवताओं को हीरे, सोना और चांदी चढ़ाया जाता है. 

मंदिर में कितना सोना- चांदी चढ़ा है, इसकी मार्केट वैल्यू अब तक किसी को नहीं पता.

मंदिर का रत्न भंडार कितना है यह पिछले 45 वर्षों से एक रहस्य बना हुआ है.

मंदिर के रत्न भंडार की कीमत का अनुमान लगभग 600 करोड़ रुपये माना जाता है.

रत्नों और आभूषणों की सूची आखिरी बार 1978 में बनाई गई थी.

इस दौरान रत्न भंडार में संग्रहित लगभग 128 किलोग्राम सोने के आभूषण और 221 किलोग्राम चांदी के बर्तन पाए गए थे.

मंदिर में भक्तों द्वारा दान किया गया सोना एक राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा किया जा रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें