EPFO में अपडेट करें नया मोबाइल नंबर, जानिए तरीका

अपने लैपटॉप या मोबाइल में जाकर UAN पोर्टल पर लॉगिन करें.

अब अपना UAN नंबर डालें, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.

नए पेज पर 'मैनेज टूल टैब' के अंदर 'कॉन्टैक्ट डिटेल' पर जाएं.

मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर टैप करें. यहां एक नया सेक्शन खुलेगा.

यहां आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर डालना होगा.

अब Get Authorization Pin पर टैप करें. एक नया नंबर दिखेगा.

आपको उस नंबर पर एक चार डिजिट का पिन नजर आएगा.

खाली बॉक्स में 4 अंकों का पिन डालें और सेव कर दें. 

ऐसा करने से ईपीएफओ में आपका नया नंबर अपडेट हो जाएगा.