3 किलोमीटर दूर से सुनाई देती हैं इस जानवर की धड़कनें, 181 किलो का होता है दिल

ब्लू व्हेल का दिल बेहद बड़ा होता है.

दुनिया की सबसे लंबी व्हेल की लंबाई 100 फीट, वजन 1.8 लाख किलो आंका गया है.

जब कोई जीव इतना बड़ा होगा तो उसका दिल और धमनियां भी विशाल होंगी!

ब्लू व्हेल की धमनियां इतनी मोटी होती हैं कि एक इंसान उसमें तैर सकता है.

वहीं दिल का वजन 181 किलो तक होता है.

ब्लू व्हेल का दिल किसी ई-रिक्शे के साइज का होता है.

ब्लू व्हेल का दिल सिर्फ 2 से 10 बार एक मिनट में धड़कता है.

उसकी धड़कनें 3 किलोटमीटर दूर से भी सुनाई दे जाती हैं.

सतह पर उसका दिल 25-37 बार एक मिनट में धड़कता है.