कितने तरह के होते हैं इनकम टैक्‍स नोटिस, क्‍या है मतलब? 

आयकर विभाग करदाताओं को अलग-अलग तरह के नोटिस भेजता है.

रिटर्न में सबकुछ सही होने पर सेक्‍शन 143(1) का नोटिस आता है. 

आईटीआर समीक्षा करने के लिए सेक्‍शन 143(2-3) में नोटिस मिलता है. 

बकाया मांग के लिए विभाग सेक्‍शन 156 में नोटिस भेजता है. 

आईटीआर में क्‍लीयरीफिकेशन या देरी पर सेक्‍शन 142(1) का नोटिस आता है. 

रिटर्न में गलती होने पर विभाग सेक्‍शन 139(9) में नोटिस भेजता है. 

रिटर्न में आमदनी का ब्‍योरा छूटने पर  सेक्‍शन 148 में नोटिस आता है. 

करदाता को समन भेजने के लिए सेक्‍शन 131 के तहत नोटिस मिलता है. 

बकाए को रिफंड में समायोजित करने के लिए सेक्‍शन 245 का नोटिस आता है.