यहां-वहां नहीं, ठंडी हवा के लिए इस जगह रखें कूलर

गर्मी के दिनों में पंखे गर्म हवा फेंकने लगते हैं.

ऐसे हालात में एयर कूलर से राहत मिलती है.

बशर्ते कि कूलर, कमरे में सही जगह रखा हो.

ज्यादातर लोग कमरे में कूलर को सही जगह नहीं रखते हैं.

इसके चलते कूलर गर्म और चिपचिपी हवा फेंकने लगते हैं.

कूलर से बेहतर कूलिंग के लिए कमरे में वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए.

ऐसे में कूलर को हवादार स्थान में रखना चाहिए. 

एयर कूलर को खिड़की के करीब रखना ज्यादा उचित है.

इससे कमरे में ठंडी हवा आएगी और ह्यूमिडिटी का लेवल भी कम रहेगा.