इन स्टॉक्स पर करें फोकस, मार्केट की हलचल में बनेगा ट्रेड का मौका 

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 28, 2024

शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है

बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयरों में खबरों के दम पर ट्रेड का मौका बनेगा

 इस बीच आइए उन शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 20.65% बढ़कर 973.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की में 806.9 करोड़ रुपये था

 Aster DM Healthcare

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1.9% बढ़कर 284.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वर्ष में 278.8 करोड़ रुपये था

IRCTC

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 39.3 फीसदी घटकर 115.5 करोड़ रुपये रहा

 Engineers India

कंपनी का रेवेन्यू मार्च  के  दौरान 27.2% कम होकर 143 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वर्ष में 196.4 करोड़ रुपये था

MTAR Technologies

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 61.3 फीसदी बढ़कर 229.8 करोड़ रुपये रहा

Amara Raja Energy & Mobility

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 24.5% बढ़कर 141.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 113.6 करोड़ रुपये था

NBCC

PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में एक बड़ी डील देखने को मिल सकती है. इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के करीब 500 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद बिक्री हो सकती है

PNB Housing Finance

इस सब्सिडियरी कंपनी नोवेलिस इंक (Novelis Inc) ने अमेरिका में IPO लाने के लिए आवेदन जमा कराया है

Hindalco Industries

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 234.2% बढ़कर 210.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 63.1 करोड़ रुपये था

Brigade Enterprises