अब ICICI बैंक पर RBI ने ठोका जुर्माना, Yes Bank भी लपेटे में

Moneycontrol News May 29 2024

By Roopali Sharma

भारतीय रिजर्व बैंक ने Yes Bank और ICICI Bank पर नियमों की अनदेखी के मामले में कुल 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है

 इसमें Yes Bank पर 91 लाख रुपये और ICICI Bank पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है

RBI ने इन दोनों बड़े प्राइवेट बैंकों पर तय किए गए गाइडलाइंस का ठीक से अनुपालन नहीं करने के कारण ये एक्शन लिया है

Yes Baak पर ये जुर्माना RBI के कस्टमर सर्विस मास्टर डायरेक्शन को नहीं फॉलो करने के कारण लगाया गया है

 Yes Bank पर लगे जुर्माने में सबसे बड़ा कारण ये है कि  Bank ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने वाले कस्टमर्स पर पेनाल्टी लगाकर अकाउंट बैलेंस निगेटिव कर दिया

इसके अलावा बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन न मेंटेनेंस करने पर बैंक ग्राहक को सेविंग अकाउंट पर देने वाली सर्विस भी बंद कर सकता है

RBI की सर्विस गाइडलाइंस के मुताबिक, अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर बैंक बैलेंस अकाउंट पर चार्ज लगाकर इसे निगेटिव नहीं कर सकता है

RBI ने इसके अलावा ICICI Bank पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है

ICICI Bank पर ये जुर्माना रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस को पूरा नहीं करने के  लिए लगाया गया है