पेड़ पर उगता है ये बादाम... क्या जानते हैं आप?

आपने ड्राई फ्रूट्स वाले बादाम का नाम तो सुना होगा.

हालांकि बाजार में एक ऐसा बादाम भी मिलता है...

जो सिर्फ फलों की श्रेणी में ही आता है.

आयुर्वेदिक डॉ. निधि मिश्रा ने बताया की ये पेट के लिए अच्छा होता है.

यह सूखे बादाम की तुलना में ज्यादा फायदेमंद होता है.

ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और वजन घटाने में सहायक है.

बाजारों इस हरे बादाम की डिमांड बढ़ने लगी है.

ये गर्मियों में सिर्फ दो महीने उपलब्ध रहता है.

यह बाजार में 240 रुपए किलो बेचा जा रहा है.