जिद्दी बच्‍चों को ऐसे बनाएं शिष्‍टाचारी

हर मां पिता अपने बच्‍चे को बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं.

बेहतर इंसान बनाने के लिए उन्‍हें शिष्‍टाचार सिखाना जरूरी है.

कई बच्‍चों को मैनर सिखाना आसान काम नहीं होता.

लेकिन प्‍यार से जिद्दी बच्‍चे भी शिष्‍टाचार सीख जाते हैं.

उन्‍हें बताइए कि दो लोग बात करें तो बीच में न बोलें.

कुछ पूछना हो तो उनकी बातचीत खत्‍म होने का इंतजार करें.

बिना परमिशन किसी के सामान का इस्‍तेमाल न करें.

इस्‍तेमाल के बाद चीजों को दोबारा सही जगह पर रखें.

हमेशा अच्‍छी और पोलाइट भाषा में बातचीत करें.

अच्‍छा बर्ताव करने पर उनकी बड़ाई जरूर करें.