इनसे पुराना मिला कोई और तो... ये दुनिया हैं के 9 सबसे पुराने शहर

जेरिको ईसा पूर्व 11000 साल पुराना है. फिलिस्तीन के पश्चिमी तट पर स्थित है.

दमिश्क का इतिहास 8000 साल पुराना है. यह तीसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व में बना शहर बताया जाता है.

ग्रीस में स्थित एथेंस लगभग 7000 साल पुराना है. यह ग्रीस का सबसे बड़ा शहर भी है.

बायब्लोस लेबनान का एक ऐसा शहर है, जहां इंसानों ने लगभग 800 और 7000 ईसा पूर्व के बीच रहना शुरू कर दिया था.

प्लोवदीव बुल्गारिया का दूसरा सबसे बड़ा शहहै. यह शहर 6000 साल पुराना बताया जाता है.

सीरिया में ही स्थित अलेप्पो लगभग 6000 साल पुराना शहर है.

फ़य्यूम, काहिरा से 100 किमी दूर 4000 ईसा पूर्व बसाया गया शहर है. 

मिस्र के सोने के शहर के नाम से जाने जाना वाला 'लक्सर' 3400 साल पुराना शहर है.

भगवान शिव के त्रिशूल पर बसा यह भारतीय शहर लगभग 5000 साल पुराना बताया जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें