घाटे से वापस शानदार मुनाफे में आया Zomato 

Moneycontrol News June 1, 2024

By Roopali Sharma

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमेटो लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं

जोमेटो लिमिटेड

 कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है

नेट प्रॉफिट कमाया

जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था

पिछले वर्ष कंपनी को घाटा

Zomato Net Profit के साथ की इसका रेनेव्यू भी सालाना आधार पर जोरदार 73 फीसदी बढ़ा है

73% बढ़ा

कंपनी के तिमाही नतीजे घोषित होने से पहले ही Zomato Share ने अपना नया 52 वीक का हाई लेवल भी छू लिया

52 वीक का हाई लेवल

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में शानदार परिणाम (Zomato Q4 Results) घोषित किए हैं

कंपनी जोमैटो परिणाम

नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में उछाल के साथ ही जनवरी-मार्च तिमाही में जोमैटो की इनकम में भी उछाल देखने को मिला है 

नेट प्रॉफिट में उछाल

इसके साथ ही इसके क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit की इनकम बीते साल की चौथी तिमाही में 478 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 951 करोड़ रही है 

Blinkit की चौथी तिमाही

बीते एक साल से Zomato Share अपने निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है

मल्टीबैगर स्टॉक साबित

पिछले एक साल में 208.71 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है और इस हिसाब से देखें तो एक शेयर की कीमत में 132.95 रुपये का उछाल आया है 

शानदार रिटर्न दिया है