अपने किचन के बगीचे में जरूर उगाएं मसालों के ये पौधे
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 3, 2024
अगर आप भी अपनी छोटी सी बालकनी में किचन गार्डन बनाने के शौकीन हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए है
किचन गार्डन बनाने के शौकीन
अगर आपके पास छोटी बालकनी है या ऐसी जगह है जहां सूरज की रोशनी आती है, तो आप आसानी से कुछ छोटे गमलों में पौधे लगा सकते हैं
गमलों में पौधे लगा सकते हैं
यहां ऐसे पौधों की लिस्ट दी गई है जिन्हें घर की बालकनी में आसानी से लगाया जा सकता है
पौधों की लिस्ट
इस पौधे की खास बात यह है कि यह मिट्टी और पानी दोनों में ही उगाया जा सकता है. यह वातावरण को शुद्ध करता है और साथ ही घर में लक्ष्मी और समृद्धि लेकर आता है
मनी प्लांट
घर में धनिया भी आराम से लगाया जा सकता है. बस धनिया के बीज मिट्टी में डालें और गमले को डायरेक्ट सनलाइट से बचाकर रखें
धनिया
इनकी ग्रोथ धीमी होती है लेकिन इसका पौधा घर में आराम से लगाया जा सकता है। करी पत्ते को धूप और पानी दोनों चाहिए होते हैं
करी पत्ता
तुलसी का पौधा ज्यादातर हर भारतीय परिवार में होता है। यह आसानी से गमले में लग जाता है और धूप में रखने वाला पौधा होता है
तुलसी का पौधा
अजवाइन का पौधा घर में आसानी से लगता है और बहुत तेजी से ग्रो करता है. इसकी खुशबू पूरा घर महका कर रखती है
अजवाइन का पौधा
लेमन ग्रास को घर के गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. इस पौधे को धूप वाली जगह पर रखें. इसकी खटटी सुगंध घर को महकाती है
लेमन ग्रास का पौधा
पुदीना घर में लगाना बहुत आसान होता है. बस जड़ समेत इसके पौधे को गमले में लगाएं
पुदीना का पौधा
घर में ये पौधे लगाने से घर का एक कोना हरियाली से भर जाएगा और आपकी बालकनी खिल उठेगी