दूसरे सांपों को ही खा जाते हैं कई सांप, क्या आप जानते हैं उनके बारे में?

क्या आपने यह सुना है कि कुछ सांप दूसरे सांपों को ही खा जाते हैं?

जी हां, कई सांप ऐसे भी होते हैं, जो खुद दूसरे सांप खा जाते हैं.

जबकि कई सांप तो दूसरे सांपों के अलावा पक्षी या अन्य जानवर तक खा लेते हैं.

मशहूर किंग कोबरा ऐसा एक सांप है, जो दूसरे सांप खा कर अपना पेट भरता है.

उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के किंगस्नेक भी दूसरे सांप खाते हैं.

वहीं कोरल स्नेक दूसरे सांपों के अलावा मेंढक, छिपकली, और पक्षी तक खा लेते हैं.

जहरीले करैत सांप दूसरे करैत सांपों के साथ मरे हुए सांप भी खा लेते हैं.

इंडिगो सांप दूसरे सांपों के अलावा पक्षी, स्तनपायी, छोटे कछुए तक खा लेते हैं.

कोचव्हिप दूसरे सांपों के साथ छोटी छिपकली, उभयचर, कीड़े, आदि खाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें