फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो कबाड़ हो जाएगा मोबाइल!

फोन का ख्याल सही से न रखा जाए तो इसमें खराबी आने में समय नहीं लगता.

फोन जैसे ही कुछ पुराना होता है तो स्लो होने लगता है.

इसकी सबसे बड़ी वजह ‘Cache’ को कहा जा सकता है.

कैशे क्लियर न करने से फोन की परफॉर्मेंस खराब होने लगती है

ये आपके फोन की स्टोरेज, लोकेशन और सिस्टम को भर सकती है.

फोन में स्टोरेज फुल होने से कई तरह की दिक्कत आती है

ऐप की सेटिंग में, आपको ‘Clear Cache’ और ‘Clear Storage’ मिलता है

Cache का ऑप्शन आपको फोन की सेटिंग में मिल जाएगा.

फोन मॉडल के हिसाब से कैशे सेक्शन अलग-अलग जगहों पर हो सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें