चांद के रहस्यमयी हिस्से पर पहुंचा चीन, क्या है प्लान?

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा चीन का अंतरिक्ष यान.

चांग'ई-6 यान सुबह 6.23 बजे चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा.

चांग'ई-6 चांद पर मिट्टी और चट्टान के नमूने एकत्र करेगा.

चांग'ई-6 चांद के दक्षिणी ध्रुव के ऐटकेन बेसिन नाम के विशाल गड्ढे में उतरा.

चांद के पिछले हिस्से पर चीन दूसरी पहुंचा है.

चीन के अलावा कोई भी देश ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है.

चांग'ई-6  को 3 मई को लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट से हैनान के दक्षिणी द्वीप से लांन्च किया गया.

चांग'ई-6 का लैंडर 2 दिनों तक चांद पर नमूना इकठ्ठा करेगा.

चांग'ई-6 25 जून तक वापस घरती पर मंगोलिया में उतर सकता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें