रहस्यमयी झील... यहां सालभर बदलता है पानी का रंग!

नैनीताल में बहुत सी झीलें मौजूद हैं.

इन्हीं में से एक झील है खुर्पाताल झील.

ये समुद्रतल से लगभग 1635 मीटर की ऊंचाई पर है.

यह झील अपना रंग बदलने के लिए मशहूर है.

प्रोफ़ेसर डॉ. ललित तिवारी ने इसपर कुछ जानकारी दी है.

इस झील का आकार घोड़े की नाल की तरह है.

तालाब में मौजूद शैवाल के कारण इसका पानी रंग बदलता है.

शैवाल के पिगमेंट का रंग नीला, हरा, भूरा और हल्का लाल होता है.

सर्दियों के मौसम में इस झील का पानी गुनगुना रहता है.