जल्दी BUY कर लो अमीर बना देंगे ये हेल्दी जीवन एग्रीटेक के शेयर
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 3, 2024
चुनावी सीजन में जहां एक तरफ लोगों की नजर पॉलिटिकल पार्टीज पर हैं वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार पर भी है
नजर
शेयर बाजार पर
शेयर बाजार ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. 19 अप्रैल से शुरू हुए ऐसे कई पेनी स्टॉक हैं, जिसने अपने निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है
निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया
आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं, उसने अपने निवेशकों को 31 मई 2024 तक में 250% से अधिक का रिटर्न दिया है
250% से अधिक का रिटर्न
हम बात कर रहे हैं- हेल्दी जीवन एग्रीटेक (Healthy Life Agritec) की
Healthy Life Agritec
इस पेनी स्टॉक में लगातार तेजी देखी जा रही है और इसने दो महीने से भी कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
हेल्दी जीवन एग्रीटेक का बंद प्राइस 4.85 रुपये प्रति शेयर था जो अब बढ़कर 18.14 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है
18.14 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया
पिछले एक महीने से इस शेयर ने 120% का रिटर्न दिया है. इस दौरान इसकी कीमत 8 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है
120% का रिटर्न दिया
शेयरों में लगातार तेजी को लेकर इस महीने की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों ने स्पष्टीकरण मांगा था
स्पष्टीकरण मांगा