अगर इस तरह चलाया AC तो कम आएगा बिजली बिल!

तपती गर्मी में AC की हवा मिल जाए तो राहत रहती है.

कूलर के मुकाबले एसी चलाने से ज्यादा बिजली बिल आता है.

बिल ज्यादा न आए इसलिए लोग कम देर के लिए इसे चालू करते हैं.

अगर एसी समझदारी से चलाएं तो बिल कम हो सकता है.

एसी में 16 से 30 डिग्री तक का टेम्प्रेचर मिलता है.

कुछ लोग ज्यादा ठंडक के लिए एसी को 16-17 डिग्री पर रखते हैं.

16 से 20 डिग्री पर एसी चलाने से कंप्रेसर लगातार चलता है.

कंप्रेसर लगातार चलेगा तो बिजली बिल काफी ज्यादा आएगा.

कम बिल चाहिए तो एसी को 24 से 26 डिग्री पर चलाएं.