घर पर केराटिन करके बचाएं हजारों रुपये, और पाएं खूबसूरत बाल

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 4, 2024

महिलाएं अक्सर अपने बालों को सॉफ्ट, शाइनी और स्मूथ बनाने के लिए पार्लर में जाकर केराटिन ट्रीटमेंट करवाती हैं. हालांकि, इसमें बहुत खर्चा हो जाता है

पार्लर में केराटिन ट्रीटमेंट

अगर आप पार्लर का खर्चा बचाना चाहती हैं, तो घर में ही केराटिन कर सकती हैं

घर में ही केराटिन कर सकती हैं

यह एक केमिकल ट्रीटमेंट होता है, जो एक बार कराने पर 2-6 साल तक चलता है. इसकी कीमत भी समय के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है 

केराटिन ट्रीटमेंट क्या है?

इस ट्रीटमेंट के जरिए घुंघराले बालों को स्ट्रेट किया जाता है, जिससे बाल फ्रिजी नहीं होते हैं

बाल फ्रिजी नहीं होते हैं

केराटिन ट्रीटमेंट करवाने से बाल सॉफ्ट, स्मूथ और स्ट्रांग हो जाते हैं. केराटिन बालों के साथ स्किन का भी ख्याल रखता है

केराटिन बालों के साथ स्किन का भी ख्याल रखता है

आइए जानते हैं पार्लर ट्रीटमेंट की तरह आसान तरीके से घर पर कैसे करें केराटिन ट्रीटमेंट

घर पर कैसे करें केराटिन ट्रीटमेंट

अगर आप घर पर बालों में केराटिन करना चाहती हैं, तो उबले चावल, एलोवेरा, दही, जैतून के तेल और विटामिन-E  इन सभी चीजों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. और बालो में लगाए 

उबले चावल से करें केराटिन

घर पर केराटिन ट्रीटमेंट करने के लिए आपको एलोवेरा जेल, शहद और ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी. इन तीनों चीजों को मिलाकर आप पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए लगाएं. इससे बाल मुलायम हो जाएंगे

एलोवेरा से करें केराटिन

इसके लिए आप एक कप दही में एक अंडे को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें पका हुआ केला और शहद डालकर अच्छे से मिलाएं फिर बालों में लगाएं 

अंडे से करें केराटिन

एवोकाडो और कोकोनट मिल्क से भी आप घर में केराटिन कर सकते हैं. इस पेस्ट में कोकोनट मिल्क मिलाएं और अब इस मिश्रण को बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में ठंडे पानी से सिर धो लें

एवोकाडो और कोकोनट  से करें केराटिन