ITR फाइल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 4, 2024

खुद से अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना कई लोगों को एक मुश्किल काम लगता है

 ITR  फाइल करना

आज हम आपको ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बचते हुए आप खुद अपना ITR बड़ी ही आसानी से फाइल कर सकते हैं

ITR बड़ी ही आसानी से फाइल कर सकते हैं

2024 के लिए अपना ITR फाइल करते समय ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं

ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें

अपना ITR फॉर्म भरते समय सुनिश्चित करें कि सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम,  पैन, पता और बैंक अकाउंट डिटेल्स फॉर्म में सही ढंग से भरे गए हैं

Personal Information

अपनी इनकम सोर्सेज और अपनी इनकम के प्रकार के आधार पर सही ITR फॉर्म का चुनाव करें. गलत फॉर्म भरने से दिक्कतें हो सकती हैं

Choosing the ITR Form

इनकम के सभी सोर्सेज से मिलने वाली इनकम की जानकारी अपने ITR में दें. सभी इनकम सोर्सेज की रिपोर्ट नहीं करने से टैक्स चोरी की पेनाल्‍टी लग सकती है

Complete Information About Income

इनकम, इंवेस्ट और डिडक्शन से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट, रिसिप्ट और प्रूफ का रिकॉर्ड बनाए रखें. भविष्य में किसी भी टैक्स जांच के लिए इनकी आवश्यकता हो सकती है

Maintaining Necessary Records

इसे जमा करने से पहले हमेशा किसी भी गलती के लिए अपने रिटर्न की दोबारा जांच करें

Verifying ITR

जरूरत पड़ने पर Tax Expert से सलाह लें. आयकर विभाग से संपर्क करने की आवश्यकता होने पर भी मदद लेने में संकोच न करें

Advice from Tax Expert

इन सामान्य गलतियों से बचते हुए सही ढंग से अपना ITR दाखिल करके आप अनावश्यक परेशानियों और दंड से बच सकते हैं

परेशानियों और दंड से बच सकते हैं