क्या आप भी दिन भर जूड़ा बनाकर रखती है? तो हो जाएं सतर्क!

Moneycontrol News June 5, 2024

By Roopali Sharma

महिलाओं के लिए सबसे आसान हेयर स्टाइल में से एक है जूड़ा बनाना या बन बनाना 

आसान हेयर स्टाइल

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बालों की सेहत पर इसका क्या असर पड़ता है? 

 बालों में असर 

ये ना सिर्फ बालों की सेहत को नुकसान पहुंचाता है  बल्कि, शरीर में भी कई समस्याओं का कारण बन सकता है

शरीर में भी कई समस्याओं का कारण 

आइए जानते हैं बालों में हमेशा जूड़ा बनाए रखने के नुकसान के बारे में 

जूड़ा बनाए रखने के नुकसान

जूड़ा करने से बालों की ग्रोथ कम हो जाती है. एक ही तरीके से रोज़ मोड़ने के कारण बाल बढ़ नहीं पाते और इनकी लंबाई कम रह जाती है

बालों की ग्रोथ में कमी 

बालों की जड़े कमजोर होने का एक कारण हमेशा जूड़ा बनाए रखना भी है. जिससे धीमे-धीमे बालों की जड़े कमजोर पड़ जाती हैं

बालों की जड़े कमजोर पड़ जाती हैं

जूड़ा सिर के सेंट्रल नर्वस सिस्टम के नसों को जोड़ता है.  लंबे समय तक जूड़ा बना रखते हैं तो इससे खिंचाव पैदा होता है जो कि सिर दर्द का कारण बनता है

सिर दर्द हो सकता है

लगातार बालों को जूड़े में बांधकर रखने से सिरदर्द और नसों में परेशानी होती है, जिससे माइग्रेन हो सकता है

माइग्रेन हो सकता है

अपने बालों में हमेशा जूड़ा ना बनाएं. कोशिश करें कि बनाएं भी हो हल्का बन बनाएं ताकि बालों को डैमेज ना हो 

हमेशा जूड़ा ना बनाएं