दुनिया का सबसे कीमती नमक, बनाने में लगते हैं 50 दिन, होता है सबसे शुद्ध

एमेथिस्ट बैंबू नमक दुनिया का सबसे कीमती नमक है. ये कोरिया का नमक है.

भारत में 1 किलो नमक के पैकेट की कीमत 20-25 रुपये होती है

मगर कोरियन बैम्बू नमक के 240 ग्राम पैकेट की कीमत 7 हजार रुपये से ज्यादा है.

इस हिसाब से 1 किलो के पैकेट की कीमत 35 हजार रुपये से ज्यादा है.

इस नमक को बनाने में काफी मेहनत लगती है.

इस नमक को बांस के कंटेनर में भरते हैं और फिर मिट्टी से उसे बंद कर देते हैं.

इसके बाद भट्ठी में नमक को 9 बार पकाया जाता है.

ये इतनी जटिल प्रक्रिया है कि इसे पूरा करने में 50 दिन का वक्त लग जाता है.

ये पूरी प्रक्रिया हाथ से होती है. इस कारण नमक का दाम इतना ज्यादा हो जाता है.