सावधान! कहीं फट ना जाए Air Conditioner, जानें आखिर क्यों होता है AC ब्लास्ट?

Moneycontrol News June 5, 2024

By Roopali Sharma

भारत के कई शहरों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अभी मानसून आने में भी काफी समय है

भीषण गर्मी

भीषण गर्मी की वजह से दिल्ली-नोएडा सहित कई जगहों पर एयर कंडीशनर फटने की घटना सामने आई हैं

एयर कंडीशनर फटने की घटना

बहुत से लोग समझते हैं कि एयर कंडीशनर में विस्फोट की वजह भीषण गर्मी है, लेकिन ऐसा नहीं है

विस्फोट की वजह भीषण गर्मी

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किस वजह से एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटता है

कंप्रेसर विस्फोट

AC के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसके कन्डेंसर के आसपास का तापमान कम होना चाहिए

एसी कन्डेंसर

एयर कंडीशनर में खराब वायरिंग, लूज कनेक्शन और शॉर्ट सर्किट भी ब्लास्ट का कारण बन सकते हैं

AC  में खराब वायरिंग

 कई बार ऐसा होता है की एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा होता लेकिन हम उसे चलाते रहते हैं. ऐसा करने से एसी पर जोर पड़ता है और यह गरम होकर फट सकता है

एसी ठीक से कूलिंग ना करने पर

कई बार एसी के कंप्रेसर पर मिट्टी जमने की वजह से ये गर्म हो जाता है और इसमें विस्फोट हो सकता है

कंप्रेसर पर मिट्टी

कई बार तेजी से कूलिंग के लिए Turbo Mode को ऑन कर देते हैं और लंबे समय तक इस मोड में एसी चलाना खतरनाक हो सकता है

Turbo Mode के कारण 

लगातार वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से एसी के परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है, जो  हादसे का कारण बन सकता है. इसलिए एसी को सही तरीके से चलाने के लिए उसकी सही देखभाल जरूरी है

AC की सही देखभाल