बोगनवेलिया के पौधे में खूब खिलेंगे फूल, बस जान लें माली का बताया ये सीक्रेट

अक्‍सर लोगों की शिकायत रहती है नर्सरी बोगनवेलिया के पौधे खूब खिले होते हैं.

जबकि घर लाते ही कुछ दिनों में ही इनमें फूल कम दिखने लगते हैं.

क्योंकि, घर लाते ही हम इन पौधों में जरूरत से अधिक पानी देने लगते हैं.

जब इनकी मिट्टी बिलकुल सूख जाए तब ही इनमें पानी डालना चाहिए.

जब इनकी मिट्टी बिल्कुल सूख जाए तब ही इनमें पानी डालना चाहिए.

इन्‍हें हर 30 से 40 दिनों में एक बार खाद की जरूरत पड़ती है.

बोगनवेलिया के पौधों को धूप पसंद होती है.

इसलिए अगर आपके घर में अधिक रोशनी नहीं आती है तो इन्‍हें आउटडोर एरिया में ही रखें.

इन पौधों को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 4 से 5 घंटे धूप रहती हो.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें