कितने अलग होती हैं कड़वी नीम और मीठी नीम, क्या आप जानते हैं?

नीम का नाम सुनते ही एक गुणकारी फायदेमंद पेड़ का ध्यान आता है.

लेकिन नीम के दो प्रकार होते हैं, एक कड़वी नीम और दूसरी मीठी नीम!

आम तौर पर लोग इनके बारे में एक ही बड़ा अंतर जानते हैं.

एक नीम का स्वाद कड़वा होता है, जबकि दूसरी नीम कड़वी नहीं होती है.

इसके अलावा बाकी गुणों पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं.

कड़वी नीम का दवा के लिए इस्तेमाल अधिक होता है.

वहीं मीठी नीम के हरे पत्ते खाने में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं.

कम लोग जानते हैं कि दोनों की ही वैज्ञानिक तौर पर आपस में दूर तक नाता नहीं है.

इतना ही नहीं मीठी नीम में भी कई एंटीबॉयोटिक गुण होते हैं, यह लोगों को नहीं पता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें