कहां गिरा था पहला परमाणु बम, नहीं जानते होंगे आप

जापान के दो प्रमुख शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर पहला परमाणु बम गिरा था.

जापान के इन दोनों शहरों पर अमेरिका ने 1945 में परमाणु बम गिराया था.

ताजा स्टडी में खुलासा हुआ कि जापान नहीं भारत के शहर पर पहली बार एटम अटैक हुआ था.

Thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3700 साल पहले यह परमाणु विस्फोट हुआ था.

परमाणु विस्फोट में भारत के सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा शहर तबाह हो गया था.

जिस शहर पर बम गिरा था उसका नाम मोहनजोदड़ो है.

फिलहाल यह हिस्सा पाकिस्तान में है, बंटवारे से पहले वह हिंदुस्तान का हिस्सा था.

मोहदजोदड़ो में मानव कंकालों में हाई लेवल का रेडिएशन पाया गया.

विस्फोट की से ही उस वक्त वहां की इमारतें, रेत सब ग्लास बन गए होंगे और लोग एक दूसरे का हाथ पकड़े मर गए.