मिल गई ट्रिक, ऐसे पता चलता है नारियल में पानी कम है या ज्यादा

Moneycontrol News June 8, 2024

By Roopali Sharma

गर्मियों में मौसम में नारियल पानी सेहत के लिए सबसे ज्यादा बढ़िया माना जाता है. इससे आप डिहाइड्रेशन की समस्या से बचते हैं

नारियल पानी

इसमें कई इलेक्ट्रोलाइट्स  मौजूद होते हैं, जो प्यास बुझाने के साथ-साथ आपको तपती गर्मी में भी एनर्जेटिक रखने का काम करते हैं

पोषक तत्व से भरपूर 

नारियल खरीदते समय अक्सर लोगों को शिकायत होती है कि उसमें पानी कम निकलता है

नारियल में कम पानी की शिकायत 

ऐसे में, अगर आपको भी ज्यादा पानी वाला नारियल चुनना नहीं आता है, तो यहां बताए इन स्पेशल टिप्स को अपनाकर देख सकते हैं

ज्यादा पानी वाला नारियल चुनना

जो नारियल हरा और ताजा नजर आता है, उसमें उतना ही ज्यादा पानी भी पाया जाता  है.  इसलिए आप भी इसे खरीदते वक्त इस बात का ख्याल जरूर रखें

रंग से पहचानें

अगर आपको मलाई की तुलना में पानी ज्यादा चाहिए, तो हमेशा मीडियम साइज का नारियल ही चुनें

साइज से पहचानें

अगर आप पानी से भरा नारियल खरीदना चाहते हैं तो पहले उसे हिला लें. अगर उसमें से आवाज़ आती है तो समझ लें कि उसमें पानी कम है

आवाज से पहचानें

अगर नारियल पानी से किसी भी तरह की तेज गंध आ रही हो तो उसे न खरीदें. गंध के कारण उसका पानी कम हो सकता है और वह खराब भी हो सकता है

गंध से पहचानें