दुनिया का सबसे दुर्लभ तरबूज, 1 साल में उगते हैं सिर्फ 100!

डेनसुक प्रजाति के तरबूजों को काला तरबूज भी कहते हैं.

ये तरबूज जापान के होकाइडो आइलैंड के उत्तरी भाग में होते हैं.

ये इतने दुर्लभ हैं कि एक साल में सिर्फ 100 पीस ही उगते हैं.

ये बड़ी मुश्किल से फलों की मार्केट में मिलते हैं.

ये तरबूज आम तरबूजों की तरह नहीं बिकता.

इसकी हर साल नीलामी होती है, बड़े-बड़े बिडर इसके लिए बोली लगाते हैं.

2019 में अब तक का सबसे महंगा तरबूज, साढ़े 4 लाख रुपये में बिका था.

इसका बाहरी रूप-रंग चमकीला और काला होता है.

जबकि अंदर का हिस्सा अन्य तरबूजों की तरह नहीं, बल्कि कुरकुरा होता है.