शरीर का वो कौन सा अंग है, जो खराब होने के बाद खुद को कर सकता है ठीक?

मानव शरीर के कुछ हिस्से अपना इलाज कर उसे खुद ही ठीक कर सकते हैं.

एक अंग आधा कटकर अलग होने पर भी खुद को वापस बना सकता है.

इतना ही नहीं, ऐसा वह काफी तेजी से भी कर सकता है.

यह ऐसा करने पाने वाला इंसानी शरीर का एकमात्र अंग है.

ऐसी काबिलियत इंसान के लीवर में होती है.

लीवर शरीर के जहरीले और गैर जरूरी तत्वों को छानता है.

उसका कुछ हिस्से निकालने पर बची कोशिकाएं तेजी से बढ़ने लगती हैं

जल्दी ही पूरा का पूरा लीवर फिर से वापस बन जाता है.

लेकिन कई रोगों में लीवर अपनी यह काबिलियत खो देता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें