IMA में पासिंग आउट परेड, 355 युवा बने अफसर 

भारतीय सैन्य अकादमी में 8 जून को पासिंग आउट परेड हुई. 

अंतिम पग पार करते ही 355 जेंटलमैन कैडेट आर्मी अफसर बन गए. 

पासिंग आउट परेड में कैडेट्स का हौसला देखते ही बन रहा था. 

पासिंग आउट परेड 154वें नियमित व 137वें TGC कोर्स के कैडेट्स की थी. 

IMA से 39 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं.

IMA में श्रीलंका, मालदीव जैसे मित्र देशों के कैडेट भी प्रशिक्षण हासिल करते हैं. 

परेड की सलामी उत्तरी कमान के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचींद्र कुमार ने ली. 

कैडेट ने चैटवुड ड्रिल स्क्वॉयर पर कदम ताल की तो उनके परिजनों के भी चेहरे खिल गए. 

भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना 1 अक्टूबर 1932 को हुई थी. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें