इस गाजर के आगे काजू-किशमिश भी है फेल!

लाल गाजर तो आपने खूब खाई होगी.

लेकिन क्या आप काले गाजर के बारे में जानते हैं.

काले रंग का गाजर जंगली किस्म का होता है.

इसकी सबसे अच्छी वैरायटी पूसा कृष्णा है.

इसकी खेती अगस्त-सितंबर महीने में की जा सकती है.

ये विटामिन-मिनरल्स से भरपूर होता है.

इसके सेवन से शरीर की इम्युनिटी बूस्ट होती है.

बाजार में ये गाजर 1500-2000 रुपये किलो तक बिकती है.

यह डायबिटीज और आंखों की बीमारी ठीक करने में कारगर है.