तीसरी बार PM बनते ही नरेंद्र मोदी ने रचा इतिहास!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 10, 2024

9 जून की शाम को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

   मोदी जी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकार्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया

इतिहास रच दिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में नरेंद्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

गोपनीयता की शपथ दिलाई

पीएम मोदी के शपथ लेते ही समूचा आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा

जोरदार ताली के बीच गूंज उठा भवन

 PM मोदी ने हिन्दी में शपथ ली. उनके साथ उनकी मंत्रिपरिषद ने भी शपथ ली जिनमें 30 केबिनेट, पांच राज्य मंत्री और 30 से अधिक राज्य मंत्री शामिल हैं

मंत्रिपरिषद ने भी शपथ ली

भाजपा के नेतृत्व वाले NDA ने 293 सीटें जीती हैं, जिसे मोदी ने किसी भी चुनाव-पूर्व गठबंधन के लिए सबसे बड़ी सफलता बताया है

बड़ी सफलता बताया है

चुनावों में आने वाली चुनौतियों के बावजूद, 73 वर्षीय मोदी आने वाले वर्षों में भारतीय राजनीति के केंद्र बिंदु बने रहेंगे

राजनीति के केंद्र बिंदु बने रहेंगे

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ लेने वालों में राव इंद्रजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रतापराव गणपत राव जाधव और जयंत चौधरी शामिल हैं

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ लेने वालों में

मंत्रिपरिषद में सहयोगी दलों के 7 सदस्यों को केबिनेट और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा दिया गया है

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का दर्जा

इस मौके बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

देश-विदेश से आए थे मेहमान