आखिरकार इतना क्यों वायरल हो रहा है इस गेंदबाज का Email Chats

Moneycontrol News June 10, 2024

By Roopali Sharma

गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की बदौलत USA ने T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हार दी. इसे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर कहा जा रहा है

गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर

सुपर ओवर तक गए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने 19 रन बनाए, पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना सकी

लक्ष्य का पीछा करते हुए

USA की जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में धांसू गेंदबाजी की

धांसू गेंदबाजी की

सौरभ नेत्रवलकर क्रिकेटर होने के साथ- साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म Oracle में काम करते हैं

सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं

T20 वर्ल्ड कप के चलते सौरभ नेत्रवलकर जून तक की छुट्टी ली है. इससे जुड़ा ईमेल चैट वायरल हो रहा है

ईमेल चैट वायरल

एक रिपोर्ट के मुताविक दावा किया जा रहा है कि सौरभ ने T-20 वर्ल्ड कप के लिए 17 जून तक के लिए छुट्टी ली हुई है

17 जून तक के लिए छुट्टी ली 

सौरभ नेत्रवलकर ने अब तक USA के लिए 48 वनडे और 29 टी20 मैच खेले है 

29 T20 मैच खेले है

 सौरभ का जन्म तो मुंबई में हुआ लेकिन वे 2015 में पढ़ाई पूरी करने के लिए USA चले गए थे

सौरभ का परिचय 

सौरभ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू 2013-14 में किया था. 22 दिसंबर 2013 को उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू किया था

सौरभ का परिचय