मोदी ने बताया अपनी एनर्जी का रहस्य, आप भी जान लीजिए
नरेंद्र मोदी PM पद की शपथ लेने के बाद ही तुरंत एक्शन में आ गए हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला.
इस दौरान उन्होंने अपनी एनर्जी का सीक्रेट भी बताया.
मोदी कहते हैं कि 'लोग मेरे बॉडी को तरास रहे हैं.'
लोग जानना चाहते हैं कि 'मैं क्या खाता हूं? कितना खाता हूं या कितना सोता हूं.'
लेकिन सफल इंसान वो होता है, जिसके भीतर का विद्यार्थी कभी मरता नहीं है.
"मैं इसलिए नहीं थकता क्योंकि मैं जीवनभर अपने विद्यार्थी को जिंदा रखता हूं."
जो व्यक्ति अपने भीतर के विघार्थी को जिंदा रखता है...
वह कभी भी शक्तिहीन नहीं होता.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें