Lined Circle

वाह! 4BHK वाला ''ताजमहल''

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ताजमहल नुमा चार बेड रूम वाला एक घर है.

शिक्षाविद आनंद प्रकाश चोकसे ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में देने के लिए ये घर बनवाया है.

इस खूबसूरत मकान को लगभग 500 कारीगरों ने तीन साल में बनाया है.

ताजमहल सरीखे दिखने वाले इस घर को देश-विदेश से कई लोग देखने आ रहे हैं.

इसमें ताजमहल जैसा ही मकराना मार्बल लगाया गया है.

यह बहुत सॉफ्ट मार्बल होता है जिसे सॉफ्ट पानी से धोया जाता है.

इसकी खासियत यह है कि यह बारहों महीने ठंडा रहता है.

इस घर के अंदर और बाहर के टेंपरेचर में 10 डिग्री का अंतर होता है.