वाणिज्य और वित्त मंत्रालय में क्या है अंतर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट की घोषणा हो गई है.
इस बार कई पुराने चेहरों पर भी पीएम ने भरोसा जताया है.
इनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं.
कई लोगों के मन में वित्त और वाणिज्य में अंतर क्या है, ऐसा सवाल होगा.
वित्त मंत्रालय का काम देश के धन के संबंध में पॉलिसीज बनाना हैं.
वित्तीय कानून, मनी मार्केट, बजट और टैक्सेशन आदि इसके हिस्से हैं.
ध्यान दें कि मनी या धन इसका केंद्र बिंदु हैं.
दूसरी ओर वाणिज्य मंत्रालय का देश का आयात-निर्यात संभालना है.
यह मंत्रालय उद्योगों-धंधों से काफी जुड़ा होता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें