देखा है सूर्य के अंदर उठता तूफान! ISRO के आदित्य-एल1 ने भेजी खास तस्वीरें
आदित्य-एल1 ने 127 दिनों के बाद सूर्य की खास तस्वीरें शेयर की हैं.
आदित्य-एल1 के 2 रिमोट सेंसिग मशीन ने सूर्य की खास तस्वीरें ली हैं.
आदित्य-एल1 द्वारा भेजी गई सूर्य की फोटो शायद ही किसी ने न
हीं देखा होगा.
इसमें सूर्य की गतिशील गतिविधियों की मनमोहक तस्वीरें शामिल
हैं.
सोलर अल्ट्रा वॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप और विजिबल एमिशन लाइ
न कोरोनाग्राफ ने ये फोटो ली है.
इनमें सूर्य के कोरोनल मास इजेक्शन की काफी बारीकी से तस्वीर ली गई है.
आदित्य एल1 की तस्वीरों से एक्स-क्लास और एम-क्लास सौर लपटो
ं को समझा जा सकता है.
मालूम हो कि आदित्य एल1 पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित है.
इसरो ने आदित्य एल1 पिछले साल 2023 को सितंबर में लॉन्च किया था.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें