ये 3 दिग्गज शेयर, 15 दिन में दे सकते हैं दमदार रिटर्न

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 11, 2024

9 जून की शाम को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.  उनके साथ कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली

प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

10 जून को बाजार पर इस खबर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.  पिछले 3 Trading Sessions से बाजार में जोरदार तेजी है

शेयर मार्केट में जोरदार तेजी

उम्मीद है कि आगे भी यह एक्शन बना रहेगा. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से 3 शेयरों का चयन किया है

3 शेयरों का चयन

फार्मा सेक्टर की कंपनी Granules India का शेयर   अगले 15 दिन के लिहाज से 505 रुपए का टारगेट और 470 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है

Granules India का शेयर

इस हफ्ते शेयर में 14.5 फीसदी और दो हफ्ते में 11.5 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने का रिटर्न 17 फीसदी है

एक महीने का रिटर्न 17% 

Tata Steel का शेयर 179 रुपए के ऑल टाइम हाई पर है. अगले 15 दिन के लिहाज से 187 रुपए का टारगेट और 175 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है

Tata Steel का शेयर

पिछले एक हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी, दो हफ्ते में 2.4 फीसदी और एक महीने में 9 फीसदी का उछाल आया है

एक महीने में 9% का उछाल

Kotak Mahindra Bank का शेयर 1754 रुपए के स्तर पर है. अगले 15 दिन के  लिहाज से 1790 रुपए का टारगेट और 1720 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है

Kotak Mahindra Bank का शेयर

इस हफ्ते शेयर में 4.4 फीसदी, दो हफ्ते में 3 फीसदी और एक महीने में करीब 7 फीसदी का उछाल आया है

एक महीने में 7% का उछाल