इंट्राडे में बनाना है पैसा तो ये 10 शेयरों की लिस्ट कर लें तैयार

Moneycontrol News June 11, 2024

By Roopali Sharma

सेंसेक्स और निफ्टी के आज 11 जून को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है

बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद

इस बीच आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है

शेयरों पर एक नजर डालते हैं

कंपनी ने Qualified Institutional Placement के फंड जुटाने के लिए 699.95 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है

ट्रांसफॉर्मर & रेक्टिफायर्स 

कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 55 करोड़ रुपये तक के 55 अनसिक्योर्ड, अनलिस्टेड नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर सीरीज- ।।। आवंटित किए हैं

बल्लारपुर इंडस्ट्रीज

कंपनी ने दीपक नटराजन को 10 जून से एडिशनल नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है

आर्ट्सन इंजीनियरिंग लिमिटेड

कंपनी को दो अलग-अलग वैगन-मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से 1,286.67 लाख रुपये और 1,093.67 लाख रुपये के ऑर्डर मिले हैं

कॉस्मिक सीआरएफ 

डोमिनोज ने देश में अपना 2000वां स्टोर खोला

जुबिलेंट फूडवर्क्स

कंपनी ने 1 अप्रैल से प्रभावी 'उत्तरी क्षेत्र के लिए केंद्रीय क्षेत्र के तहत विश्वसनीय संचार योजना' को सफलतापूर्वक चालू किया

पावरग्रिड 

कंपनी 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन में  सबसे कम बोली लगाने पली कंपनी के रूप में उभरी

रेल विकास निगम लिमिटेड

कंपनी गुजरात में प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है

विवांता इंडस्ट्रीज

कंपनी 13 जून को वेंडर्स को प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर और कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करने के प्रस्तावों पर विचार करेगी

वोडाफोन आइडिया