दुनिया के सबसे अनोखे पक्षियों से मिलिए!

धरती के 8 ऐसे पक्षी, जो आम चिड़ियों से बिल्कुल अलग हैं 

कैसोवैरी ऑस्ट्रेलियन पक्षी है. ये अपने भारी-भरकम शरीर और ताकत के लिए जाना जाता है.

पफिन छोटी समुद्री चिड़िया है. ये अपनी रंगीन चोंच और पानी में तैरने की क्षमता के लिए मशहूर है.

करेरू अद्भुत पक्षी है. ये फलों को शराब में बदल सकता है, यही वजह है कि हमेशा सुरूर में रहता है. 

सेज ग्राउज नाम का पक्षी अपने खास नृत्य की वजह से मशहूर है. ये डांस वो मादा पक्षी को आकर्षित करने के लिए करता है. 

होट्ज़िन नाम के पक्षी को स्टिंगबर्ड भी कहते हैं. ये काफी अलग दिखते हैं और इनके पंजे मजबूत होते हैं. 

लायरेबर्ड के पास अलग टैलेंट है. ये कुदरती आवाज़ों की नकल कर सकते हैं. इनकी पूंछ भी शानदार होती है. 

क्वेत्ज़ल नाम की छोटी सी चिड़िया अपनी चमकीली और हरी पूंछ की वजह से अलग दिखती है, जो 3 फीट लंबी हो सकती है. 

किवी न्यूज़ीलैंड का पक्षी है. ये उड़ नहीं सकता लेकिन इसकी चोंच बहुत लंबी होती है. ये कीड़ों को सूंघकर शिकार कर सकता है.